spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलArka Jain University : आईडीटीआर के युवराज सिंह को मिस्टर व श्रीनाथ...

Related Posts

Arka Jain University : आईडीटीआर के युवराज सिंह को मिस्टर व श्रीनाथ विवि की सलोनी को ‘टेक्निका 5.0’ का ताज

  • * एजेयू के ‘टेक्निका 5.0’ उत्साह पूर्ण समापन के साथ आगाज 2025 की घोषणा

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी उत्सव “टेक्निका 5.0” शुक्रवार को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर उत्साह, नवाचार और जोश से भरपूर रहा। इस कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय परिसर को तकनीकी उत्कृष्टता, सृजनशीलता और प्रतिस्पर्धा की भावना से सराबोर कर दिया।

इस उत्सव ने छात्रों को अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार क्षमता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच दिया। देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से आए लगभग तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया और अपनी प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स और कोडिंग समाधानों के माध्यम सेu आधुनिक तकनीक की नई संभावनाएं प्रस्तुत कीं।

विजेताओं ने बढ़ाया विश्वविद्यालय का मान

दो दिनों तक चली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने रोबो वार्स, इनोवेटिव स्प्रिंट, सर्किट डिजाइनिंग, जंकयार्ड वार्स, मैकेनिकल जॉब प्रोजेक्ट, मॉडल प्रदर्शनी, तकनीकी वाद-विवाद, पोस्टर प्रस्तुति, साइबर शील्ड, समूह नृत्य और कविता जैसे इवेंट्स में हिस्सा लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता

  • इनोवेटिव स्प्रिंट : शाहनवाज अली, सागर कुमार, संतोष (राजकीय पॉलिटेक्निक, आदित्यपुर)
  • सर्किट डिजाइनिंग : उदय कुमार महतो, अंकित कुमार यादव (श्रीनाथ विश्वविद्यालय)
  • जंकयार्ड वार्स : पलक, समीक्षा (एसडीएसएम)
  • मैकेनिकल जॉब प्रोजेक्ट : सोहेल अंसारी (अल-कबीर पॉलिटेक्निक)
  • मॉडल प्रदर्शनी : अमन रवि दास एवं टीम (सोना देवी विश्वविद्यालय)
  • तकनीकी बहस : मोली सरदार (जुस्को साउथ पार्क)
  • पोस्टर प्रस्तुति : सौम्या एवं टीम (श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल)
  • साइबर शील्ड : साहिल (अर्का जैन विश्वविद्यालय)
  • समूह नृत्य : रश्मि कर्माकर एवं अमन दास (सोना देवी विश्वविद्यालय)
  • कविता : विकास कुमार (जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज)

मिस्टर एंड मिस टेक्निका 5.0

इस अवसर पर “मिस्टर टेक्निका 5.0” का खिताब आईडीटीआर के युवराज सिंह ने जीता, जबकि “मिस टेक्निका 5.0” का ताज श्रीनाथ विश्वविद्यालय की सलोनी के सिर सजा।

उद्योग और अकादमिक सहयोग की झलक

उत्सव में आरएसबी ग्लोबल, टाटा पावर, हिमालय एंटरप्राइजेज, पी.के. ट्रांसफॉर्मर्स, आईडीटीआर, डेक्स लैब, बीआईएस और पुष्कर इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के औद्योगिक स्टॉल लगाए गए।

दो कंपनियों के साथ एमओयू

कार्यक्रम के दौरान पीके ट्रांसफॉर्मर्स और हिमालय एंटरप्राइजेज के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी हुए, जिससे विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को नई दिशा मिली।

‘आगाज़ 2025’ की घोषणा, छात्रों में दिखा उत्साह

समापन समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “आगाज़ 2025” की आधिकारिक घोषणा की। यह आयोजन जनवरी 2026 में होगा।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के सहायक डीन डॉ. अश्विनी कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव हमारी विविधता, एकता और सृजनशीलता का प्रतीक हैं। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करने का मंच प्रदान करते हैं।

प्रेरक संबोधन और भविष्य की दिशा

समापन समारोह में प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी ने छात्रों की टीम भावना और नवाचार कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि टेक्निका 5.0 ने ‘नोवा- नवाचार के भविष्य को प्रज्वलित करने’ की थीम को सफलतापूर्वक साकार किया है।

कुलसचिव सह निदेशक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने आयोजन टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व और व्यावहारिक शिक्षा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

डीन डॉ. अरविंद पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच की खाई को पाटते हैं। छात्रों में समस्याओं के समाधान व रचनात्मक सोच को विकसित करते हैं।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां विद्यार्थियों ने “टेक्निका 5.0” की सफलता का जश्न मनाते हुए “आगाज़ 2025” की तैयारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

Latest Posts