- • क्विज़ प्रतियोगिता और तिरंगा यात्रा के जरिए छात्रों में बढ़ी देशप्रेम की भावना
Jamshedpur : अर्का जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में स्वतंत्रता दिवस समारोह सप्ताह के तहत देशभक्ति और संवैधानिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रेरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
क्विज़ प्रतियोगिता में संविधान और स्वतंत्रता संग्राम पर हुई जानकारी की परख
कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस एवं भारतीय संविधान पर क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार, कर्तव्य और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के प्रति गहरी समझ विकसित करना था। प्रतिभागियों ने त्वरित सोच, सटीक उत्तर और संवैधानिक ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया।
देशभक्ति के रंग में रंगा कैम्पस
क्विज़ प्रतियोगिता के बाद स्कूल ऑफ लॉ की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर परिसर में देशभक्ति का वातावरण बनाया। इस यात्रा के जरिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा को उजागर किया गया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
अधिकारियों व शिक्षकों के वक्तव्य
डॉ. कोयल रॉय (समन्वयक), डॉ. प्रवीण कुमार ठाकुर और डॉ. अर्चिता मिश्रा (सह-आयोजक) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालन हुआ।
डीन इंचार्ज प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार ठाकुर ने कहा, “ऐसे आयोजन छात्रों में ज्ञान के साथ राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं।”
कुलसचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय ऐसे आयोजनों को हमेशा बढ़ावा देता है, जो शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों का संचार करें।
प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी ने कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति और संविधान के प्रति निष्ठा जगाना ही ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है।
यादगार बना स्वतंत्रता दिवस समारोह सप्ताह
कार्यक्रमों में संकाय सदस्यों, छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। इस वजह से स्वतंत्रता दिवस समारोह सप्ताह विश्वविद्यालय के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी अवसर बन गया।