जमशेदपुर : अरका जैन विश्वविद्यालय में सेबी और एनएसई के संयुक्त सौजन्य से पूंजी बाजार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सेबी और एनएसई के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। सेबी के महाप्रबंधक विकास एसएस मुख्य वक्ता थे। उन्होंने बताया कि हमें निवेश के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापनों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लोगों का भी भरोसा नहीं करना चाहिए। सेबी की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए या शहर में एनएसई के निवेशक सूचना केंद्रों पर जाना चाहिए एनएसई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णन अय्यर ने पूंजी बाजार के बारे में गहन जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कम उम्र में वित्तीय रूप से साक्षर और स्वतंत्र होना बहुत महत्वपूर्ण है।
एनएसई के उपाध्यक्ष देबौंकर मजूमदार ने बाजार में चल रहे विभिन्न घोटालों की चर्चा की। साथ उन्होंने उन घोटालों से बचाने के बारे में सुझाव साझा किये। सेमिनार में स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के एमबीए, बीबीए और बीकॉम के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।
सेमिनार का आयोजन अरका जैन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट तथा स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से किया गया। सेमिनार में विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने इस सेमिनार को अत्यंत ही ज्ञानप्रद और अनुकरणीय बताया।
[wpse_comments_template]