- यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग और उन्नत भारत अभियान (UBA) सेल का संयुक्त आयोजन
Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय (Arka Jain University) के अंग्रेजी विभाग एवं उन्नत भारत अभियान (UBA) सेल ने संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम के कुलडीहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य व खेल सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा एवं शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता लाना था। कार्यक्रम में अंग्रेजी के विद्यार्थियों के साथ यूबीए सेल के स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
बच्चों के बीच पाठ्य व खेल सामग्री का वितरण
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। बच्चों के बीच खेल सामग्री, कॉपी–कलम सहित आवश्यक पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही, बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु फलों का भी वितरण किया गया।
छात्रों ने जाना शिक्षा का महत्व
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रजकुमारी घोष एवं यूबीए सेल के सह समन्वयक डॉ. मनोज कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे की विस्तृत जानकारी दी। दोनों ने ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
यूनिवर्सिटी के चेयरमैन, निदेशक समेत सभी अधिकारियों ने की सराहना
इस प्रकार यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल उत्साहवर्धक रहा, बल्कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी छोड़ गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रति कुलपति प्रो डॉ अंगद तिवारी एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ एसएस रजी ने साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विभाग की डॉ. रूपा सरकार, डॉ. शाहिन फातमा व सहायक संजय ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।



