यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन विभाग ने चिन्मया विद्यालय में किया खादी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Jamshedpur : अर्का जैन यूनिवर्सिटी के फैशन डिज़ाइन विभाग द्वारा बिष्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय में खादी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को खादी के महत्व और उसके ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहलुओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत में फैशन डिज़ाइन विभाग की विभागाध्यक्ष उषा किरण बारला ने छात्र-छात्राओं को खादी के इतिहास, उसकी उपयोगिता और इसके पर्यावरण के अनुकूल गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
खादी के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक खादी क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान और समझ का प्रदर्शन किया, जिससे सभी प्रभावित हुए। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए खादी परिधानों का रैंप वॉक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया और प्रशंसा प्राप्त की।
इस फैशन शो में अरका जैन यूनिवर्सिटी के फैशन डिज़ाइन विभाग की तरंदीप कौर, दीपा शर्मा, प्रीति प्रधान, सना परवीन और सादिया कौसर द्वारा डिज़ाइन किए गए खादी परिधान प्रस्तुत किए गए। ये परिधान न केवल रचनात्मक थे, बल्कि उन्होंने खादी की सुंदरता और सरलता को भी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर ईश्वरन अय्यर ने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की कला और रचनात्मकता हमें गौरवान्वित करती है। उन्होंने खादी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की।
कला मंदिर साक्षम एसएचजी संघ की ओर से अरका जैन यूनिवर्सिटी के फैशन डिज़ाइन विभाग के साथ मिलकर काम करने की खुशी व्यक्त की गई और छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। चिन्मया विद्यालय की अध्यापिका स्वाति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बताया। इस क्रम में उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
[wpse_comments_template]