spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरArka Jain University : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बंपर कैंपस प्लेसमेंट, हिताची...

Related Posts

Arka Jain University : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बंपर कैंपस प्लेसमेंट, हिताची की ग्लोबललॉजिक टेक्नोलॉजीज ने 60 छात्रों को किया लॉक

Jamshedpur : गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में गुड़गांव स्थित ग्लोबल लॉजिक टेक्नोलॉजी कंपनी की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें यूनिवर्सिटी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के पश्चात कंपनी में विश्वविद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन हुआ, जो एक रिकॉर्ड होने के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार समेत लौहनगरी के लिए गौरव का विषय है. विश्वविद्यालय में एसोसिएट विश्लेषक पद के लिए कैंपस ड्राइव चलाया गया. इसमें विश्वविद्यालय के बीबीए, बी.कॉम , बीसीए, बीए-अंग्रेजी और बीएससी-बायो टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बताया गया है कि चयनित छात्र-छात्राओं को 2.2 से 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर लॉक किया गया है, जिनका जॉब लोकेशन गुड़गांव होगा.

शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम : विश्वविद्यालय
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एसएस रजी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, परिसर निदेशक सह डीएसडब्ल्यू डॉ अंगद तिवारी, संयुक्त कुलसचिव डॉ डी धंजल समेत सभी अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने इसे शिक्षक-शिक्षिकाओं, विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग समेत छात्र-छात्राओं की मेहनत व लगन का परिणाम बताया है.

वर्ष 2021 में किया था कंपनी का अधिग्रहण, दुनिया भर में 28 हजार से अधिक कर्मचारी
बता दें कि ग्लोबल लॉजिक डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाओं में अग्रणी कंपनी है. यह कंपनी अपने ग्राहकों को आधुनिक दुनिया के लिए नवीन उत्पादों, प्लेटफार्मों और डिजिटल अनुभवों को डिजाइन करने और बनाने में मदद करती है. 20 से अधिक वर्षों से ग्लोबल लॉजिक ने अद्भुत उत्पाद बनाने और लोगों, उत्पादों और व्यावसायिक अवसरों के बीच संबंधों को जोड़ने के लिए हर प्रमुख उद्योग के व्यवसायों के साथ साझेदारी की है. वर्ष 2021 में ग्लोबल लॉजिक का हिताची लिमिटेड ने अधिग्रहण किया था. ग्लोबल लॉजिक की क्षमताएं, हिताची के लुमाडा के साथ मिलकर डिजिटल समाधानों की व्यापक लाइब्रेरी को वैश्विक बाजार में तैनात करने और क्लाउड में त्वरित एप्लिकेशन विकास के माध्यम से ग्राहकों और समाज को उनके मुद्दों को हल करने में मदद करने में सक्षम बनाती है. सिलिकॉन वैली में मुख्यालय, ग्लोबललॉजिक दुनिया भर में डिजाइन स्टूडियो और इंजीनियरिंग केंद्र संचालित करता है, जो संचार, ऑटोमोटिव, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन, विनिर्माण और सेमीकंडक्टर उद्योगों में ग्राहकों को हमारी गहरी विशेषज्ञता प्रदान करता है. उल्लेखनीय है कि 15 देशों में कंपनी में 28,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. जबकि 500 से अधिक सक्रिय ग्राहक, 70 से अधिक निजी लेबल ग्राहक प्रयोगशालाएं, 35 इंजीनियरिंग केंद्र, 8 डिज़ाइन स्टूडियो, 12 बिक्री कार्यालय तथा मेथड के माध्यम से 350 से अधिक यूएक्स/यूआई डिजाइनर और डेवलपर्स हैं.

चयनित छात्र-छात्राए : ऋषभ रमण शर्मा, संदीप दे, सचिन शर्मा, अनुष्का, प्रीति कुमारी श्यामल, दीप रचित, महिमा कुमारी, मनीषा कुमारी वर्णवाल, स्वाति श्रीवास्तव, अंजिल शर्मा, विशाल साह, नयन कुमार, अनुभव कुमार, सौरव प्रकाश, रिया कुमारी, अनामिका सिंह, सुधा पुनीत साई ईश्रवर, अंकित कुमार, आदित्य पाथाडिया, अभिषेक कुमार शर्मा, सानिया गुप्ता, राहुल कुमार, रितिक्षा, सृष्टिका कुमारी, निशा कुमारी, रतन प्रसाद, पुष्पांजलि सिंह सरदार, अनुष्का साह, निकिता कुमारी, निखिल कुमार सिंह, विश्वरूप दास, साहिल केशरी, जसमीत कौर, मोमिता शेखर, राज शर्मा, कुमारी मेघा, रितिक विश्वकर्मा, कुमार शांतनु, मनीषा चौधरी, पायल कुमारी, जागृति दास, आयुष राज, नेहा कुमारी, अनिक पात्रा, अभिमन्यु कुमार सिंह, शिवम तिवारी, ईशाब्रमन, दीपशिखा, श्रेया यागिनी, आदित्य जॉन सुबर्नो, श्रुति कुमारी, विक्रांत सिंह, अदिति मैती, प्रियंका मंडल, जया दास, देवाशीष महतो, अभिषेक कुमार सिंह, अमन कुमार, सुखमति सरदार, आयुष कुमार.

[wpse_comments_template]

Latest Posts