spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलArka Jain University Aarambh 2024 : ईमानदार और निष्ठावान बनें, लक्ष्य जरूर...

Related Posts

Arka Jain University Aarambh 2024 : ईमानदार और निष्ठावान बनें, लक्ष्य जरूर हासिल होगा : सूरज कुमार

  • अरका जैन यूनिवर्सिटी में रंगारंग “आरंभ 2024” के साथ नये सत्र का आगाज

Jamshedpur : जीवन में ईमानदार और निष्ठावान बनें। लक्ष्य जरूर हासिल होगा। यह बात राज्य के सहकारी समितियों के निबंधक सूरज कुमार ने कही। वह बुधवार को एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नवनामांकित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के इंडक्शन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ 2024” में मुख्य अतिथि के तौर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सूरज कुमार ने कहा कि जीवन में चाहे जितनी भी कठिनाइयां और चुनौतियां आयें, उनका डंट कर सामना करें। हौंसले बुलंद होंगे, तो लक्ष्य भी आसान होगा।

इसे भी पढ़ें : XLRI Jamshedpur : एक्सएलआरआई में 26 व 27 अगस्त को होगा “एचआर फॉर गुड” कॉन्क्लेव, शामिल होंगे एचआर क्षेत्र के दिग्गज

स्तरीय यूनिवर्सिटी व कॉलेज होंगे तो ब्रेन ड्रेन रुकेगा : अनन्य मित्तल

सम्मानित अतिथि अनन्य मित्तल ने अरका जैन यूनिवर्सिटी को राज्य की एक स्तरीय यूनिवर्सिटी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज होंगे, तभी यहां के विद्यार्थी यहीं पढ़-लिख कर अपने गांव, जिले और राज्य के विकास में सहभागी बन सकेंगे। साथ ही कहा कि यूनिवर्सिटी एवं कॉलले में ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। अत: छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा व करियर पर फोकस करें।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी के सप्ताहव्यापी सावन महोत्सव में हुईं कई प्रतियोगिताएं

कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय मानव निर्माण के ध्येय के साथ कौशल विकास को प्रमुखता देते हुए शहर में अपना शैक्षणिक भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्पित है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्रों ने किया स्वर्णरेखा बेसिन के आसपास सर्वेक्षण

इससे पूर्व मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के सहकारी समितियों के निबंधक सूरज कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, सम्मानित अतिथि जिले के डीटीओ धनञ्जय कुमार, यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो एसएस रज़ी, कुलसचिव सह निदेशक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, कैंपस निदेशक डॉ अंगद तिवारी एवं वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Govindpur Barber Society Community Hall Bhoomi Pujan : गोविंदपुर में नाई समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर सुपूर्द किया गया भूखंड

छात्र-छात्राओं ने गणेश व सरस्वतीत वंदना तथा स्वागत गीत समेत कई मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य,, गीत एवं रैंपवाक प्रस्तुत किये। समारोह का संचालन छात्रा इक़रा हाशमी और छात्र चिराग अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन कैंपस निदेशक डॉ अंगद तिवारी ने किया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts