spot_img
spot_img
HomeझारखंडJamshedpur East MLA Saryu Roy Demand : पारा शिक्षकों व अल्पवेतनभोगियों की...

Related Posts

Jamshedpur East MLA Saryu Roy Demand : पारा शिक्षकों व अल्पवेतनभोगियों की सेवा बरकरार रखे सरकार, आउटसोर्सिंग एजेंसियों पर एक्शन हो : सरयू राय

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को शून्य काल के दौरान पारा शिक्षकों समेत अन्य अल्पवेतनभोगी कर्मियों की नियुक्ति के बाद मानमाने तौर पर विभिन्न विभागों द्वारा हटा दिये जाने का मामला उठाया।

श्री राय ने कहा कि केवल पलामू जिले के नवाडीह बाजार और जपला प्रखण्ड के पारा शिक्षकों की सेवाएं अयोग्यता के आधार पर समाप्त कर दी गईं। अन्य स्थानों पर नियुक्त पारा शिक्षकों एवं आउटसोर्सिंग पर बहाल अन्य अल्पवेतन भोगी कर्मियों की सेवाएं जब चाहे तब रद्द कर दी जाती हैं।

श्री राय ने कहा कि कर्मियों का जीवन तो बर्बाद हो जाता है, परन्तु आउटसोर्सिंग एजेंसियों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। श्री सरयू राय ने सदन के माध्यम से पारा-शिक्षकों एवं अल्प वेतनभोगी कर्मियों की सेवा बरकरार रखते हुए नियोक्ता आउटसोर्सिंग एजेंसियों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की।

[wpse_comments_template

Latest Posts