spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलAdityapur SDO stopped construction on land dispute : समय कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन...

Related Posts

Adityapur SDO stopped construction on land dispute : समय कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सनराइज प्वाइंट के निर्माण पर प्रशासन ने लगायी रोक, विवादित निर्माण स्थल पर धारा 144 लागू

  • अंचल कार्यालय से आये अमीन व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की
  • बिल्डर अनूप रंजन पर बिल्डर आरके सिन्हा की जमीन कब्जाने का आरोप

Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर में समय कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सनराइज प्वाइंट के निर्माण पर कारवाई करते हुए एसडीओ ने रोक लगा दी है। यहां बिल्डर अनूप रंजन द्वारा बिल्डर आरके सिन्हा की जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण के मामले में तूल और बढ़ते विवाद को देखते हुए एसडीओ ने यह कारवाई की है।

विवाद के बाद मामले की लिखित शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई थी, जिसमे आदित्यपुर पुलिस के लिखित प्रतिवेदन पर एसडीओ ने प्रोजेक्ट का काम रोकवाते हुए वहां धारा 144 लगा दिया है। इसके साथ ही अब यहां निर्माण का काम विवाद सुलझने तक बंद हो गया है। बता दें कि बीते 9 जुलाई को यहां जमीन की मापी करने आये अंचल के कर्मचारियों से बिल्डर के लोगो ने धक्का-मुक्की करते हुए मापी नहीं करने दी।

जानकारी के अनुसार जयप्रकाश उद्यान निवासी बिल्डर रविंद्र कुमार सिन्हा की 55 डिसमिल जमीन को बिल्डर जबरन अपने प्रोजेक्ट में मिलाकर यहां निर्माण काम कर रहा है। जिसकी शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को मापी करवाकर मामले का हल निकालने को कहा था, इसी आलोक में रविंद्र सिन्हा गम्हरिया अंचल में आवेदन देकर अपनी जमीन की मापी की मांग की थी। अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह के आदेश के बाद यहां अंचल के अमीन और अन्य कर्मचारी मापी करने पहुंचे थे, लेकिन पहले से मौके पर मौजूद बिल्डर के लोगो ने मापी का विरोध करना शुरू कर दिया था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद यहां आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और बिल्डर को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन बिल्डर नापी नहीं होने देने को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद बगैर मापी किए अंचल के कर्मचारी बैरंग लौट गए थे। इधर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप तथा रविंद्र सिन्हा की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। जिसपर कारवाई करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट पर धारा 144 लगा दिया है।

[wpse_comments_template]

Latest Posts