- अरका लिटरेरी फेस्ट में संत मेरी हाई स्कूल ओवरऑल चैंपियन, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क रनर अप
- रंजन कुमार मिस्टर नवोत्सव फैकल्टी और डॉ. निकिता बनीं मिस नवोत्सव फैकल्टी
- यूनिवर्सिटी के नवोत्सव व अरका लिटरेरी फेस्ट में शहर के 20 स्कूलों के छात्रों ने ती शिरकत, 26 प्रतियोगिताएं आयोजित
Adwik, Jamshedpur : अरका जैन विश्वविद्यालय के नवोत्सव, अरका लिटरेरी फेस्ट व गाxधी-शास्त्री जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम में शहर के 20 स्कूल से आये करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत 26 प्रतियोगिताओं में शिरकत की। बता दें कि यूनिवर्सिटी में हर वर्ष उत्साह और उमंग के साथ नवोत्सव के तहत अंग्रेजी विभाग की ओर से लिटरेरी फेस्ट और गांधी-शास्त्री जयंती सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल्स के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सैयद सफदर रजी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक परिसर प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी, वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग, आयोजन समिति की समन्वयक डॉ. पोम्पी दास सेनगुप्ता और डॉ राजकुमारी घोष के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।
इस अवसर पर डॉ. श्रीकांत नायर ने कहा कि नवोत्सव और लिटरेरी फेस्ट के इस बड़े आयोजन से विद्यार्थियों में कला और साहित्य के प्रति रुचि बढ़ेगी। 20 से अधिक स्कूलों से आये प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में शामिल होना इस आयोजन की सफलता को साबित करता है। कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नवोत्सव और लिटरेरी फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभा की खोज और उसे बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के पहले दिन शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं दूसरे दिन विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम के तहत नृत्य, गायन, नाटक, काव्य पाठ, मेंहदी, गरबा, लोक नृत्य समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी मेंबर्स के लिए नवोत्सव फैशन शो, डांडिया डांस, फूड स्टॉल प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम भी हुए। फूड स्टॉल प्रतियोगिता में अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्टॉल को पुरस्कृत किया गया।
अरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्र आदित्य कुमार को मिस्टर और छात्रा भाव्या आनंद को मिस नवोत्सव का खिताब प्रदान किया गया। फैकल्टी मेंबर्स की प्रतियोगिता में रंजन कुमार मिस्टर नवोत्सव फैकल्टी तथा डॉ. निकिता मिस नवोत्सव फैकल्टी रहीं। अरका लिटरेरी फेस्ट में ओवरऑल चैंपियन संत मेरी हाई स्कूल और रनर अप चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क रहा। डॉ अंगद तिवारी ने सभी को गांधी-शास्त्री जयंती सप्ताह पर स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ राजकुमारी घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
[wpse_comments_template]