Jamshedpur : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सेवा भारती और क्रीड़ा भारती ने बुधवार को संयुक्त रूप से गांधी-शास्त्री जयंती मनायी। इस अवसर पर भारत रत्न और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुंदन सिंह ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने बुलंद हौसलों और नैतिकता से पाकिस्तान और अमेरिका समेत दुनिया को यह संदेश दिया कि हम किसी भी युद्ध को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी सादगी और दृढ़ निश्चय के प्रतीक थे।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के जिलाध्यक्ष हवलदार विनय यादव ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण से की। विषय प्रवेश करते हुए विनय यादव ने कहा कि इन दोनों महान हस्तियों ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर एक विशेष पहचान दिलाई है।
समारोह में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों के साथ वीर बलिदानियों को नमन किया गया। साथ ही परिषद के सभी पदधारियों व सदस्यों ने शास्त्री जी के जीवन और उनके योगदान को याद करतेत हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरुण कुमार, सुखविंदर सिंह, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार पांडे, अमरनाथ, अनिल सिंह, राजीव कुमार, राजेश कुमार, मोहन दुबे, निखिल सिन्हा, बिरजू कुमार, सशी भूषण सिंह, आमोद कुमार, गौतम लाल, जीएस यादव, राजेश सिंह, एचएम भारती, पावन कुमार, दिनेश प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार, कुंदन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]