Jamshedpur : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से बुधवार को भुइयाडीह सामुदायिक केंद्र, मेगा स्वास्थ्य, कैंसर जागरूकता, दृष्टि एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन लायंस सेवा सप्ताह के तहत किया गया। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में डॉ. अनिल ने दृष्टि परीक्षण और डॉ. उमेश गोराई ने सामान्य स्वास्थ्य, मधुमेह एवं ब्लड शुगर की जांच की। लायन डॉ. मंजू रानी सिंह ने महिलाओं और युवतियों के लिए विशेष कैंसर जागरूकता व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने प्रारंभिक पहचान और रोकथाम के महत्व पर बल दिया।
शिविर में आये लगभग 300 लोगों उक्त सेवाओं का लाभ उठाया। इसके साथ ही, आयुष्मान कार्ड बनाने में भी सहायता प्रदान की गई, ताकि स्वास्थ्य सेवा कवरेज का दायरा बढ़ सके। क्लब की ओर से इसे लायंस सेवा सप्ताह की एक बड़ी सफलता बताया गया है। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन पी. पुष्पलता, सचिव लायन रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन ज्योति सिंह, डीसी लायन डॉ. मंजू रानी सिंह, उपाध्यक्ष लायन शालिनी सिन्हा, लायन पूजा रानी, लायन सुप्रिया सिंह, लायन सुजाता सिंह समेत अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]