Adwik, Jamshedpur
जुस्को स्कूल कदमा में मंगलवार को “वर्ल्ड वेजिटेरियन डे” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस मौके पर कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने सब्जियों से सलाद, वेजिटेरियन स्नैक्स, आलू चाट, ग्रीन सलाद, पापड़ चाट, और सैंडविच जैसे व्यंजन बनाकर अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।
शिक्षिकाओं ने छात्रों को सब्जियों के स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों में स्वस्थ खान-पान की आदतें विकसित करने के प्रति जागरूकता बढ़ी। इसके अलावा, बच्चों के लिए कार्ड मेकिंग एक्टिविटी भी आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सब्जियों का उपयोग कर कार्ड पर आकर्षक प्रिंटिंग की।
यह गतिविधि सीबीएसई द्वारा निर्धारित ‘बैकलेस डे’ के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को बस्ते के बोझ से दूर हटकर व्यावहारिक और मनोरंजक अनुभव प्रदान किया गया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका झुमझुमी नंदी ने बच्चों के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जूनियर स्कूल को-ऑर्डिनेटर सीमा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन की जानकारी स्कूल की प्रेस को-ऑर्डिनेटर रुसी कुमारी और शाजिया कादिर ने दी।
[wpse_comments_template]