यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का शानदार समापन हुआ, जहां कानून के छात्रों ने अपने ज्ञान, तर्कशक्ति और वाक्पटुता का अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी डीन प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।
तीन दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता ने छात्रों को कानूनी प्रक्रियाओं और बहस के व्यावहारिक पक्ष से रूबरू कराया, जिससे उनकी कानूनी योग्यता में निखार आया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ज्ञान वैभव, शीरशादेब दास और अभिषेक सिंह की टीम ने अपनी दमदार तर्कशक्ति और वकालत कौशल से बाजी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मूल्यांकन की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता बिदेश सिन्हा ने निभाई, जबकि फाइनल में कानूनी सलाहकार एडवोकेट राजीव रंजन, एसएसपी जमशेदपुर, और एसपी चाईबासा निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को अपने कानूनी ज्ञान को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिला। कठोर अदालती बहसों में हिस्सा लेकर उन्होंने न केवल अपनी तर्क-वितर्क क्षमता को मजबूत किया, बल्कि पेशेवर वकालत की बारीकियों को भी निखारा।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में यूनिवर्सिटी के निदेशक सह कुलसचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, यूनिवर्सिटी प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एसएस रजी, कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर, और डीएसडब्ल्यूस सह परिसर निदेशक डॉ अंगद तिवारी समेत अन्य अधिकारियों और स्कूल ऑफ लॉ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
इस इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता ने न केवल छात्र-छात्राओं के कानूनी कौशल को उजागर किया, बल्कि अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ में शिक्षा की उच्च गुणवत्ता को भी साबित किया।
[wpse_comments_template]