Ranchi : रांची के पुंदाग स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आईएसएम) में एमबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे हुंडई, अपना मार्ट, स्केचर्स, और सत्य माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र आशीष झा, सृजन सौम्या, अतुल टोप्पो, दीप्रकाश उपाध्याय, शिवलाल महतो, सेजल कुमारी, आयुष, अजीम अंसारी, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार और शिवम नंदी सहित कई छात्रों को तीन-तीन कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे छात्रों को अपनी करियर प्राथमिकताओं के अनुसार सबसे उपयुक्त विकल्प चुनने का अवसर मिला। संस्थान की ओर से बताया गया है कि कंपनियों ने कई छात्र-छात्राओं को 4 से 4.5 लाख रुपये तक सालाना पैकेज पर लॉक किया है।
आईएसएम पुंदाग के निदेशक डॉ. गंगा प्रसाद सिंह और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने इस अवसर पर सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. सिंह ने छात्रों के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा करते हुए बताया कि आईएसएम में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री-उन्मुख प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
डॉ. सिंह ने इस प्लेसमेंट ड्राइव को संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का प्रमाण बताया, और कहा कि आईएसएम का उद्देश्य छात्रों को बेहतरीन रोजगार अवसर प्रदान करना और उन्हें पेशेवर दुनिया में उत्कृष्टता के लिए तैयार करना है।
[wpse_comments_template]