spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur Jharkhand : JSSC CGL Examination में धांधली के खिलाफ BJYM का...

Related Posts

Jamshedpur Jharkhand : JSSC CGL Examination में धांधली के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन, जमशेदपुर में Chief Minister हेमंत सोरेन का पुतला दहन, CBI जांच की मांग

Jamshedpur : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। BJYM जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और Jharkhand के Chief Minister Hemant Soren (हेमंत सोरेन) का पुतला फूंका। यह आक्रोश मार्च साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से जुबिली पार्क गोलचक्कर तक निकाला गया, जहां हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इसे भी पढ़ें : CSIR-NML Foudation Day : एनएमएल में मना 83वां सीएसआईआर स्थापना दिवस, Mahindra Research Valley के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर वेणुगोपाल ने कहा-नयी प्रौद्योगिकियों के विकास के साथ तेजी से बदल रहा है ऑटोमोटिव उद्योग

BJYM महानगर अध्यक्ष नीतीश कुमार इस दौरान, परीक्षा में हुई अनियमितताओं से आक्रोशित युवाओं ने सरकार पर सुनियोजित तरीके से इंटरनेट बंद कर परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया, जिसके चलते योग्य छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

इसे भी पढ़ें : Netaji Subhash Medical College and Hospital  में पहले cesarean operation की सफलता के बाद खुशी का माहौल, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए उम्मीद की नयी किरण, अस्पताल में सामान्य प्रसव का खर्च 3 हजार और सिजेरियन के लिए मात्र 10 हजार रुपये

BJP Jamshedpur महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जेएसएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में धांधली कर सरकार ने एक बार फिर अपनी नाकामी साबित कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं कराई गई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र होगा।

इसे भी पढ़ें : Karim City College “SATRANG-14” : करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव सतरंग-14 “अदाकारी” के साथ आरंभ, Kolhan University के रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती ने कहा-व्यक्तित्व निर्माण में काला का बड़ा महत्व है

BJYM जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि रांची, धनबाद समेत कई अन्य परीक्षा केंद्रों में बाहरी अभ्यर्थियों को पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं मिल गई थीं। कई केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सील पहले से खुली हुई मिली। इंटरनेट सेवा बंद कर सरकार ने अपनी संलिप्तता स्पष्ट कर दी है। यूपीएससी और जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में इंटरनेट सेवा बंद नहीं की गई, लेकिन सीजीएल जैसी परीक्षा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जो गड़बड़ी की पुष्टि करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सरकार को इस पर जवाब देना होगा।

इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : सोशल मीडिया पर निवेश संबंधी विज्ञापन भरोसेमंद नहीं : विकास एसएस – विश्वविद्यालय में सेबी और एनएसई के सौजन्य से पूंजी बाजार पर सेमिनार आयोजित

आक्रोश मार्च में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, डॉ. राजीव, धर्मेंद्र प्रसाद, पवन सिंह, विजय सिंह, कुसुम पूर्ति, सुशील पांडेय, प्रकाश दुबे, चिंटू सिंह, मुकेश सिंह, राकेश कुमार, काजू शांडिल, रमेश बास्के समेत अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts