spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur Singhbhum zila Hindi Sahitya Sammelan : डॉ. अरुण सज्जन को मिला...

Related Posts

Jamshedpur Singhbhum zila Hindi Sahitya Sammelan : डॉ. अरुण सज्जन को मिला श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक का सम्मान

जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तुलसी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. अरुण सज्जन को ‘श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक’ का सम्मान दिया गया। यह सम्मान हिन्दी दिवस पखवाड़े के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय हिन्दी शिक्षक कार्यशाला में प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका ने की, जबकि महासचिव डाॅ. प्रसेनजित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के पूर्व उप महाप्रबंधक चन्देश्वर खाँ और आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक शत्रुघ्न सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 

डॉ. अरुण सज्जन को इस सम्मान के साथ बुके, अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. सज्जन ने तुलसी भवन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए 76 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

ये थे उपस्थित

साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’, सचिव डाॅ. अजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’, अरुणा भूषण शास्त्री, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, शकुन्तला शर्मा, सुरज सिंह ‘राजपुत’, पूनम महानंद, लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’, डाॅ. अनिता निधि, रीना गुप्ता, वीणा कुमारी नंदिनी, उषा झा, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल, नीलाम्बर चौधरी, नवीन कुमार अग्रवाल, डाॅ. अरुण कुमार शर्मा, हरभजन सिंह ‘रहबर’, विश्वनारायण शिल्पी, चंदा कुमारी, भंजदेव देवेन्द्र व्यथित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

मुख्य बिंदु

  • डॉ. अरुण सज्जन को श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक का सम्मान मिला।
  • यह सम्मान हिन्दी दिवस पखवाड़े के अवसर पर दिया गया।
  • कार्यक्रम में 76 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

Latest Posts