spot_img
spot_img
HomeझारखंडJharkhand Chief Justice : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के...

Related Posts

Jharkhand Chief Justice : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेजियम की बैठक में उनके नाम पर निर्णय लिया गया, जिसे बाद में राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति मिल गई।

जस्टिस एमएस राव की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके तहत वह झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कॉलेजियम के इस निर्णय को कानूनी हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जस्टिस राव का अब तक का न्यायिक करियर उत्कृष्ट रहा है और उन्हें जटिल मामलों को निपटाने में विशेषज्ञता हासिल है।

जस्टिस राव का झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण करना राज्य के न्यायिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में झारखंड हाईकोर्ट को न्यायिक मामलों में तेजी और निष्पक्षता की नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

[wpse_comments_template]

Latest Posts