Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के बिजार गांव में शुक्रवार देर शाम चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर घटी।
सूत्रों के अनुसार, 46 वर्षीय सोमा सिंह मुंडा अपनी 45 वर्षीय पत्नी सेजाड़ी देवी और 14 वर्षीय बेटे सानिका मुंडा के साथ घर पर बैठे थे। तभी चार-पांच की संख्या में अपराधी घर के बाहर जल रही लाइट को तोड़कर अंदर घुस आए। सोमा सिंह मुंडा और उनकी पत्नी ने हमलावरों से बात करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उनकी एक न सुनी।
हमलावरों ने पहले सोमा सिंह मुंडा को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फिर सेजाड़ी देवी पर गोली चलाने का प्रयास किया। जब बंदूक ने काम नहीं किया, तो उन्होंने डंडे से मारकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान सानिका किसी तरह जान बचाकर गांव के एक व्यक्ति के घर शरण लेने में सफल रहा।
इस दर्दनाक घटना के बाद बिजार गांव में दहशत का माहौल है। शनिवार को कुचाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटना की जांच की, और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों का पता लगाया जाएगा।
घटना के चश्मदीद, सोमा सिंह मुंडा के बेटे सानिका ने पुलिस को बताया कि उसके सामने ही उसके माता-पिता की हत्या की गई, लेकिन वह किसी भी हमलावर को पहचान नहीं पाया।
[wpse_comments_template]