• उपायुक्त के निर्देश पर अपर उपायुक्त ने की यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
  • हिट एंड रन, सड़क दुर्घटना, पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, ब्लैक स्पॉट की हुई समीक्षा, दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Jamshedpur : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में सोमवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अपर उपायुक्त योगेन्द्र प्रसाद ने की। इसमें बताया गया कि विगत जून माह में जिले में 31 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए।

यह भी पढ़ें : Jamshedpur women’s University : जन्म से मृत्यु तक मानव के अलग-अलग अधिकार हैं : सुचित्रा सिन्हा

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए गलत दिशा में ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कई सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में गलत दिशा में ड्राइविंग ही प्रमुख कारण पाया गया। साथ ही बताया गया कि जून माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 353 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया।

यह भी पढ़ें : Jamshedpur Lok Janshakti Party (Ramvilas) : लोजपा रामविलास के मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान नए कार्यकर्ताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, प्रदेश महासचिव बंटी उपाध्याय ने कहा-आगामी विस चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

इसके अलावा वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करते पकड़े जाने पर दोषियों से 11 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें : Singhbhum Chamber of Commerce and Industry : पश्चिम बंगाल से आलू की आवक पर रोक हटायी जाय : अनिल मोदी

बैठक में हिट एंड रन में मुआवजा भुगतान, ब्लैक स्पॉट, सड़क दुर्घटनाएं, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट के चालकों पर कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने डीसी व एसएसपी से की मुलाकात, दुर्गा पूजा से पहले बागबेड़ा बड़ौदा विसर्जन घाट पुल की शीघ्र मरम्मत शुरू करने की मांग

इस क्रम में हिट एंड रन मामले में लंबित आवेदनों पर तेज गति से कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया। ओरस्पीडिंग व स्टंटबाजी करने वाले युवाओं को चिन्हित कर प्रभावी करने की बात कही गई। बैठक में डीटीओ धनंजय, शिक्षा विभाग, एनएचएआई, ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य संबंधित विभगों के पदाधिकारी शामिल हुए।

[wpse_comments_template]

spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur Mahanagar BJYM meeting regarding Prime Minister's arrival : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

Related Posts

Jamshedpur Mahanagar BJYM meeting regarding Prime Minister’s arrival : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को विशेष बनाने में जुटा भाजयुमो, पीएम के स्वागत, पार्टी के झंडे-बैनर व पोस्टर से साज-सज्जा को लेकर बनी रूपरेखा, जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने किया आह्वान-पूरी एकजुटता के साथ जुटे युवा शक्ति

Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर प्रस्तावित रोड शो और बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को सफल बनाने में भाजपा विभिन्न स्तरों पर तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में, गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, जमशेदपुर महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर युवा मोर्चा के जिम्मेदारियों और कार्यों पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में उनके आगमन-प्रस्थान और रोड शो के मार्ग एवं चौक-चौराहों पर पार्टी के झंडे, बैनर-पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्रियों से सजाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को साज-सज्जा के निमित्त जिम्मेदारियां प्रदान की गई। वहीं, युवा मोर्चा द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को जनसभा से जोड़ने पर रूपरेखा बनाई गयी।

बैठक में करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर आना पूरे शहरवासियों के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर के युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पीएम मोदी की सभा में शहर के सभी क्षेत्रों से युवा शक्ति की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हो, इसके लिए सभी युवाओं को पूरी एकजुटता के साथ जुटने का आह्वान किया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने किया। इसमें जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, शशांक शेखर, नारायण महतो, विकास सिंह, प्रकाश दुबे, राकेश चौबे, गणेश सरदार, सन्नी संघी, राकेश कुमार, अविनाश मोहंती, अभिषेक श्रीवास्तव, कंचन दत्ता, इंदरजीत सिंह, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, नीरज मिश्रा, राज सिंह सहित युवा मोर्चा के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts