spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलThe Graduate School College for Women : ग्रेजुएट कॉलेज के इतिहास विभाग...

Related Posts

The Graduate School College for Women : ग्रेजुएट कॉलेज के इतिहास विभाग में शिक्षक दिवस सह सत्र फेयरवेल पार्टी आयोजित

Jamshedpur : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के इतिहास विभाग में गुरुवार को पोस्ट ग्रेजुएट की छात्राओं ने शिक्षक दिवस एवं सत्र 2022-24 चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं के लिए फेयरवेल का आयोजन किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने छात्राओं को नेट एवं आगामी जेट परीक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की सलाह दी। इतिहास विभाग की हेड डॉ नुपूर ने छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. केके कमलेंदु ने कहा कि पीजी को अंत नहीं वरन् करियर निर्माण की सीढ़ी मानकर आगे बढ़ें।

इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ मीरा कुमारी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी, आफरीन, रूपा, रूपाली, नूतन, रूकैया, किरन एवं विजेता ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts