spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलWest Singhbhum Manoharpur : मुर्शिदाबादी राजमिस्त्री ने भूमिज महिला से शादी रचायी,...

Related Posts

West Singhbhum Manoharpur : मुर्शिदाबादी राजमिस्त्री ने भूमिज महिला से शादी रचायी, फिर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा रहा था, ग्रामीणों ने पकड़ा, सभा कर दिया गांव छोड़ने का आदेश

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा गांव में एक राजमिस्त्री, मो. मोजीबूर रहमान, को फर्जी तरीके से राशन कार्ड में नाम जोड़ने की कोशिश करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम सभा आयोजित की और तत्काल उसे गांव छोड़ने का आदेश दिया।

मोजीबूर रहमान, जो मुर्शिदाबाद का निवासी है, कुछ वर्षों से मकरंडा में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। इस दौरान उसने गांव की उर्मिला भूमिज से शादी कर ली थी और वहीं उसके घर में रहने लगा था।

ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि मोजीबूर रहमान द्वारा किए गए सभी फर्जी दस्तावेजों को निरस्त कर दिया जाए और उसे अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़ने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने की उसकी कोशिश का कड़ा विरोध किया और राशन कार्ड के लिए दिए गए उसके आवेदन को भी निरस्त करने की मांग की।

ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts