करीम सिटी कॉलेज में यूपीएससी में सफल स्वाति शर्मा ने साझा किये अनुभव
जमशेदपुर : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसेलिंग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय था-यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें”। इसमें इसी वर्ष यूपीएससी में बेहतर रैंक के साथ सफल स्वाति शर्मा मुख्य वक्ता थीं। स्वाति शर्मा जमशेदपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने 2023 में यूपीएससी में 17वाँ हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मैं पहले लॉ करना चाहती थी, लेकिन डॉ जकी अख्तर की बातों से प्रेरित होकर प्रशासनिक सेवा में जाने का निर्णय लिया और ईश्वर की दया से सफल भी हो गयी।
उन्होंने निर्धारित विषय पर अपने अनुभवों को साझा किया तथा बड़े ही सहज तरीके से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना होगा। दूसरी बात ईमानदारी और आत्मविश्वास है और तीसरी चीज तैयारी में निरंतरता है। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के अलावा मुख्य समाचार पत्रों तथा चयनित पुस्तकों का अध्ययन करना अनिवार्य है।
इससे पूर्व सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग के को-ऑर्डिनेटर डॉ जकी अख्तर ने विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। साथ ही आमंत्रित अतिथि का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में मार्गदर्शन का बड़ा महत्व है। वास्तव में बच्चों का मस्तिष्क एक सादी तख्ती की तरह होता है, जिस पर जो लिख दिया जाता है, बाद में चलकर उसी रूप में उसका व्यक्तित्व ढल जाता है।
कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण किया और कार्यक्रम के समापन पर संक्षिप्त विचार भी रखे। कार्यक्रम का संचालन सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग की छात्रा कोहली बॉस तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रगति ने किया। कार्यशाला के आयोजन में सैयद साजिद परवेज एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
[wpse_comments_template]