जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने कहा कि नशा कारोबारी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपना शिकार बना रहे हैं और उन्हें नशे की लत में फंसा रहे हैं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे नशे के चीजों से दूर रहें और यदि किसी नशा कारोबारी की सूचना मिलती है, तो उसके बारे में कॉलेज और जिला प्रशासन को बताएं। उन्होंने कहा कि हमें नशामुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए एकजुट होना होगा।
कॉलेज के फैकल्टी इंचार्ज जावेद अंसारी ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे अपने जीवन में कभी भी नशे के दुर्गुणों को नहीं आने देंगे। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]