spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्रों ने किया...

Related Posts

Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्रों ने किया स्वर्णरेखा बेसिन के आसपास सर्वेक्षण

Jamshedpur : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने स्वर्णरेखा बेसिन के आसपास के क्षेत्र में डम्पी लेवल और इंडियन क्लिनोमीटर की सहायता से सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण का मार्गदर्शन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली, सहायक प्रोफेसर फरजाना अंजुम एवं डॉ पसारुल इस्लाम ने किया।

डॉ आले अली ने विद्यार्थियों को भूगोल में सर्वेक्षण का महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि डम्पी लेवल और इंडियन क्लिनोमीटर दोनों ही सर्वेक्षण और निर्माण में कोण और ऊंचाई मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण हैं।

उन्होंने बताया कि डम्पी लेवल मुख्य रूप से सतहों को समतल करने के लिए उपयोग किया जाता है। आमतौर पर निर्माण में नींव के स्तर को निर्धारित करने और सड़क निर्माण के दौरान समान ग्रेड सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

डॉ फरजाना अंजुम ने विद्यार्थियों को समझाया कि इंडियन क्लिनोमीटर का उपयोग ढलान (झुकाव) या ऊंचाई के कोणों को मापने के लिए किया जाता है। सभी विद्यार्थियों ने क्लिनोमीटर और डम्पी लेवल की सहायता से स्वर्णरेखा बेसिन के आसपास के क्षेत्र का सर्वेक्षण कर आंकड़ों का संग्रहण एवं उनका विश्लेषण भी किया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts