spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरJamshedpur Jemco solar light : जेम्को बस्ती में विधायक सरयू राय की...

Related Posts

Jamshedpur Jemco solar light : जेम्को बस्ती में विधायक सरयू राय की पहल से लगी सोलर लाइट

जमशेदपुर : जेम्को गुरुद्वारा से लेकर मेन रोड में कई जगह लाइट नहीं थी। इस वजह से रात में इस सड़क पर आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसके मद्देनजर स्थानीय विधायक सरयू राय की पहल पर मंगलवार को बस्ती में जगह-जगह सोलर लाइट लगाई गई।

इससे बस्तीवासियों में हर्ष है. साथ हि लोगों ने राहत की सांस ली। समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि बस्ती के लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए इस कार्य की सरहना की है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि अब अंधेरे से निजात मिलेगी।

लोगों ने कहा कि यह धनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां अंधेरा होने से मेन रोड में दुर्घटना होती रहती थी। लेकिन अब रोशनी होने से इस समस्या का समाधान हो जायेगा। लाइट वैसी सड़कों और गलियों में लगाई गई हैं जहां हमेशा डीवीसी की लाइन कट जाने से समस्या होती थी। इस दौरान करनदीप सिंह, रामकुमार, हरजीत सिंह, गोस्वामी, गुरचरण सिंह, गणेश, अनिल, दुर्गा, शुभम बरनवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

[wpse_comments_template]

Latest Posts