Correspondent, Jamshedpur / Ranchi : प्रोन्नति में विलम्ब तथा पुरानी पेंशन के मुद्दे पर असमंजस की स्थिति को लेकर राज्य भर में विश्वविद्यालयों के शिक्षकों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में सैंकड़ो शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया। प्रोन्नति में विलम्ब के कारण इस आंदोलन में शामिल शिक्षक नेताओं में अब ओल्ड पेंशन के मुद्दे पर भी अधीरता बढ़ रही है। शिक्षकों का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी मेनिफेस्टो के अनुसार 2004 के बाद नियुक्त राज्य सरकार के कर्मियों को जब पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया, तो हम विश्वविद्यालय कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक चाहते हैं कि पेंशन के मुद्दे पर राज्य की हेमंत सरकार सकारात्मक निर्णय ले। इसके लिये मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाए। इसके लिए जुटान समेत विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है। शिक्षकों की योजना है कि निकट भविष्य में राजधानी रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र होकर उनसे मुलाकात करें अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे। मुख्यमंत्री से समय नहीं मिलने की स्थिति में जनता के दरबार की शैली में उनसे मिलेंगे।
झारखंड राज्य शिक्षक संघ (जुटान) को समर्थन देते हुए इधर कोल्हान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (टाकू) के बैनर तले सभी अंगीभूत कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी काला बिल्ला लगा कर काम किया। इस दौरार कॉलेज कैंपस में विरोध-प्रदर्शन भी किया।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों ने कॉलेज में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और ओल्ड पेंशन योजना लागू करने में हो रहे विलम्ब का विरोध किया। इस क्रम में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इसे लागू करने की मांग की। हजारीबाग में सुबोध सिंह, कोल्हान में डॉ अशोक रवानी, रांची में जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा, मेदिनीनगर में डॉ ऋचा सिंह, चतरा कॉलेज में मनीष दयाल, रामगढ़ कॉलेज में डॉ रोज उरांव, कंजीव लोचन, डोरिस, लीना मिंज, जुटान के महासचिव डॉ हरीश कुमार, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, रांची में नीतू कुमारी, सरायकेला से गुलशन कुमार, गंगा नाथ झा, टाकू के महासचिव इंदल पासवान, डॉ समर सिंह, गोविंद झा समेत अन्य शिक्षक नेताओं एवं सदस्यों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
[wpse_comments_template]