Jamshedpur : मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में सोमवार को कॉमर्स विभाग की ओर से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंटरेक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिया महालिक ने की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत कर रहे कोल्हान यूनिवर्सिटी के पूर्व परीक्षा नियंत्रक व वित्त पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पाणी थे। उन्होंने नवनामांकित विद्यार्थियों चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूजीपी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व डॉ महालिक, डॉ पाणी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता सरस्वती की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ वीके मिश्रा, डॉ एके सिंह, डॉ एसी पाठक, डॉ मोनी दीपा दास, डॉ संजू, डॉ मीतू आहूजा, मालिका समेत विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
[wpse_comments_template]