- यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय मानवाधिकार पर विषयक कार्यक्रम आयोजित
Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सोमवार को मानवाधिकारों के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की ओर से किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली की स्पेशल रिपोटियर सुचित्रा सिन्हा ने मानवाधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव के अलग-अलग अधिकार हैं। उन्होंने सभी अधिकारों से संबंधित जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने “माई राइट माई माइट” से संबंधित जानकारी भी दी और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि सभी को मानवाधिकार के बारे में जागरूक होना चाहिए। साथ ही इसके प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए।
यह भी पढ़े : Singhbhum Chamber of Commerce and Industry : पश्चिम बंगाल से आलू की आवक पर रोक हटायी जाय : अनिल मोदी
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने की। उन्होंने मानवाधिकार से संबंधित मौलिक अधिकार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों को जानना चाहिए। उनका उपयोग करना चाहिए, लेकिन उनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण प्रॉक्टर डॉ सुधीर कुमार साहु ने किया। आईक्यूएसी की डॉ रत्ना मित्रा ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ नूपुर अन्विता मिंज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने किया।
- यह भी पढ़ें : Netaji Subhas University : राज्य में अपनी तरह का पहला एप्लाइड फाइनेंशियल क्वांटिटेटिव मेथड्स कोर्स शुरू
इस दौरान एनएसएस की छात्राओं ने मानवाधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस आयोजन में डीएसडबल्यू डॉ किश्वर आरा, डॉ सोनाली सिंह की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ कामिनी कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ संजय भुईंया, सुधा सिंह दीप समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विभिन्न संकायों की छात्राएं उपस्थित थीं।
[wpse_comments_template]