Paris : भारत ने पेरिस ओलंपिक में मेडल का खाता खोल लिया है। निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पद अपने नाम किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात कर बधाई दी। भारत ने इससे पहले 2012 में शूटिंग में अपना आखिरी ओलंपिक मेडल जीता था। मनु शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
ओलंपिक के दूसरे दिन बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू ने जीत के साथ आगाज किया। सिंधू ने मालदीव की फतिमाथ को पहले राउंड में 21-9 और 21-6 से हराया। वहीं, रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीद जगाई। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विजयी शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें : Jamshedpur gardening society Workshop : बागवानी तनाव मुक्त जीवन और मन की शांति प्रदान करती है : आत्रयी सान्याल
वहीं शरत कमल को झटका लगा। तीरंदाजी में अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अगर टीम क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो उनका भी मेडल मैच हो सकता है।
पेरिस ओलंपिक भारत के दूसरे दिन का शेड्यूल
- 8 बजे से – बैडमिंटन – पुरुष एकल समूह चरण (एचएस प्रणय)
- 8:18 PM – तीरंदाजी – महिला टीम कांस्य पदक मैच (योग्यता के अधीन)
- 8:41 PM – तीरंदाजी – महिला टीम स्वर्ण पदक मैच (योग्यता के अधीन)
- 11:30 PM से आगे – टेबल टेनिस – पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 64 (हरमीत देसाई)