spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलXLRI X-FACT Cricket 2026 Jamshedpur : महिला वर्ग में एक्सएल-स्ट्राइकर्स व पुरुष...

Related Posts

XLRI X-FACT Cricket 2026 Jamshedpur : महिला वर्ग में एक्सएल-स्ट्राइकर्स व पुरुष वर्ग में जेडीसीए बना चैंपियन

– XLRI Jamshedpur में एक्स-फैक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरे संस्करण संपन्न

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित XLRI – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (X-FACT 2026) के तीसरा संस्करण का समापन XLRI ग्राउंड में हुआ. फाइनल मुकाबले में महिला और पुरुष टीमों ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के साथ ही बेहतर मैनेजमेंट और सामूहिकता का शानदार प्रदर्शन किया.

समापन के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्ले फॉर ए कॉज थीम पर आधारित इस टूर्नामेंट ने खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक सरोकार, सहभागिता और सामुदायिक एकता का संदेश दिया.

12 पुरुष व 4 महिला टीमों ने लिया हिस्सा

एक्स-फैक्ट 2026 में 12 पुरुष टीमों और 4 महिला टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 240 से अधिक शौकिया खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में XLRI के छात्र, कर्मचारी, पूर्व छात्र, कैंपस सहयोगियों ने हिस्सा भाग लिया. टूर्नामेंट के दौरान कुल 5,000 से अधिक दर्शकों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता से जुटाई गई राशि को सामाजिक एवं परोपकारी कार्यों के लिए दान स्वरूप दिया गया, जो XLRI की सेवा-भावना और वंचित वर्गों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

महिला वर्ग ने दिखाया दम

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में लोयोला एलुमनी एसोसिएशन और एक्सएल स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें एक्सएल स्ट्राइकर्स ने 30 रन से जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संध्या सिंह को मिला, जिन्होंने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर 45 रन बनाए और 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. तीसरे स्थान के मुकाबले में एक्सएल ग्लाइडर्स ने एक्सएल स्टनर्स को 19 रन से हराया.

पुरुष वर्ग ने दिखायी ताक़त

पुरुष वर्ग के तीसरे स्थान के मैच में लॉयला एलुमनी एसोसिएशन ने XLRI BM-HRM को 4 विकेट से हराया. फाइनल मुकाबला जेडीसीए(जमशेदपुर डेंटल क्रिकेट एसोसिएशन) और विंटेज वॉरियर्स (डीटीडीसी ) के बीच खेला गया, जिसमें जेडीसीए ने 8 रन से जीत हासिल की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे डॉ. विवेक, जिन्होंने नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली और 3 ओवर में 39 रन दिए.

पुरस्कार एवं सम्मान

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए.

  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (पुरुष) : सूरज भान सिंह (जेडीसीए ).
  • – प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (महिला) : नव्या (एक्सएल ग्लाइडर्स).
  • – सर्वाधिक छक्के (पुरुष) : सूरज भान सिंह (जेडीसीए ).
  • – सर्वाधिक छक्के (महिला) : कनिका (एसएल स्टनर्स).
  • – फेयर प्ले अवॉर्ड : एक्सएल पैंथर्स.
  • – बेस्ट डिसिप्लिन्ड टीम : एक्सएल ईगल्स.
  • – स्पिरिट फॉर द गेम : एक्सएल टाइगर्स

Latest Posts