spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेंJamshedpur Social News : जुगसलाई में सेवा का महाकुंभ, 5 हजार को...

Related Posts

Jamshedpur Social News : जुगसलाई में सेवा का महाकुंभ, 5 हजार को कंबल, 110 यूनिट रक्तदान, 250 की नेत्र जांच

आर.बी. सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के शिविर में समाजसेवा की मिसाल, जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित एम.ई. स्कूल रोड पर श्री राजस्थान शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को आर.बी. सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से चतुर्थ नि:शुल्क कंबल वितरण, रक्तदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा उनके अनुज श्याम सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

हजारों जरूरतमंदों को राहत, स्वास्थ्य सेवा को मिला विस्तार

शिविर के दौरान 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, वहीं 250 जरूरतमंदों की नि:शुल्क नेत्र जांच की गई। जांच के उपरांत 70 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग 5,000 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली।

जाति-धर्म से ऊपर उठकर दिखी सामाजिक एकजुटता

इस सेवा शिविर में जुगसलाई क्षेत्र के लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर स्वयंसेवक के रूप में सहयोग किया। विशेष रूप से संकल्प रेजीडेंसी के निवासियों की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान किया।

अर्जुन मुंडा बोले-संस्कार ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी

कार्यक्रम में शामिल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वर्गीय आर.बी. सिंह ने अपने बच्चों को जो संस्कार दिए, वे आज समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। उन्होंने आर.बी. सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए शिवजी सिंह और उनके परिवार को बधाई दी।

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा-समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय आर.बी. सिंह के परिवार ने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यह आयोजन राहत पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है।

कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग हुए शामिल

इस अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, जियाडा निदेशक प्रेम रंजन, पारडीह काली मंदिर के विद्यानंद सरस्वती, डिप्टी कमांडेंट नीरज जायसवाल, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, क्षत्रिय समाज अध्यक्ष शंभू सिंह, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत काउंटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, विजय आनंद मुनका, भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा, उदय प्रताप सिंह देव, काली शर्मा, कविता परमार, सतवीर सिंह सुमो, भूपेंद्र सिंह, दिनेश साहू, अनिल मोदी, विनोद सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए इस नेक कार्य की सराहना की।

Latest Posts