spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलArka Jain University का ऐतिहासिक प्रदर्शन आउटलुक और द वीक की उत्कृष्ट...

Related Posts

Arka Jain University का ऐतिहासिक प्रदर्शन आउटलुक और द वीक की उत्कृष्ट रैंकिंग्स हासिल कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Jamshedpur : झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी (AJU) ने शिक्षा जगत में एक नई मिसाल कायम की है। यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित Outlook–ICARE Private University Ranking 2025 में देश के शीर्ष 50 निजी विश्वविद्यालयों में 39वां स्थान हासिल किया है। साथ ही, The Week–Hansa Research Best Universities Survey 2025 में भी AJU ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो प्रमुख श्रेणियों में स्थान पाया है। द वीक के सर्वें में अरका जैन यूनिवर्सिटी ने पूर्वी भारत की प्राइवेट एवं डीम्ड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटीज़ में तीसरा स्थान और पूरे भारत की उभरती हुई मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटीज़ में 9वां स्थान पाया है।

Outlook–ICARE रैंकिंग के मानक और AJU की उपलब्धियां

  • • शैक्षणिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता
  • • उद्योग संपर्क और प्लेसमेंट
  • • आधारभूत संरचना
  • • शासन व्यवस्था एवं विस्तार
  • • विविधता एवं सामुदायिक पहुंच

इन मानकों पर खरा उतरते हुए AJU ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को साबित किया है।

The Week सर्वे में शानदार रैंक

The Week–Hansa Research Survey 2025 में अरका जैन यूनिवर्सिटी ने पूर्वी भारत और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह रैंकिंग, शिक्षा की गुणवत्ता, शोध, रोजगार के अवसर और छात्रों के समग्र विकास पर आधारित थी।

विश्वविद्यालय नेतृत्व की प्रतिक्रियाएं

  • • कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर ने कहा, “यह रैंकिंग हमारे गुणवत्ता-आधारित शिक्षा, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।”
  • • प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी ने कहा — “यह सम्मान हमें और अधिक जिम्मेदारीपूर्ण बनाता है। हमारा लक्ष्य छात्रों को वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करना है।”
  • • कुलसचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव ने इसे टीम वर्क का नतीजा बताते हुए कहा — “यह उपलब्धि संपूर्ण टीम, छात्रों की मेहनत और हमारे सहयोगी संगठनों के विश्वास का परिणाम है।”

नेतृत्व को AJU तैयार : यूनिवर्सिटी परिवार

AJU के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए गर्व का विषय है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विविधता और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के साथ AJU तेजी से भविष्य की शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है।

Latest Posts