Jamshedpur : एसआईपी अबैकस साकची केंद्र ने रविवार को अपने वार्षिक दिवस एवं मातृ दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया, जो खारी मैदान में अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्र की संचालिका श्रीमती संजीता देवी ने किया, जिनके मार्गदर्शन में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोहों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इस आयोजन की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती सुरिंदर सैनी, जो एसआईपी की एरिया हेड (जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा व चक्रधरपुर क्षेत्र) हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान एसआईपी द्वारा आयोजित प्रोडजी प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। इस प्रतिस्पर्धा में केंद्र के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तरों पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही नियमित उपस्थिति, अनुशासन, समय पालन, उचित यूनिफॉर्म और समय पर कार्य पूर्ण करने जैसे गुणों के लिए भी बच्चों को सराहना प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस विशेष दिन को माताओं को समर्पित करते हुए, सभी उपस्थित माताओं को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने माताओं के लिए दिल को छू लेने वाली कविताएँ, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कई प्रस्तुतियाँ माँ-बेटी की साझेदारी में हुईं, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं और सभी ने तालियों से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती संजीता देवी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देना ही नहीं, बल्कि अभिभावकों के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाना भी है। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और सामाजिक मूल्यों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। एसआईपी अबैकस, साकची की यह पहल न केवल शैक्षणिक रूप से महत्वपूर्ण रही, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं पारिवारिक जुड़ाव को सशक्त करने वाली साबित हुई।
