spot_img
spot_img
Homeकोल्हान प्रमंडलजमशेदपुरNarayana Jamshedpur ICSE and ISC Results 2025 : आईसीएसई व आईएससी बोर्ड...

Related Posts

Narayana Jamshedpur ICSE and ISC Results 2025 : आईसीएसई व आईएससी बोर्ड परीक्षा में नारायणा जमशेदपुर के छात्रों कादबदबा, 90% से अधिक अंक पाने वालों की लंबी फेहरिस्त

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के विद्यार्थियों ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में बेहतरीन सफलता हासिल की है, जिससे संस्थान और शहर दोनों का नाम रोशन हुआ है।

नारायणा के नेशनल एकेडमिक हेड श्याम भूषण ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) बोर्ड 2025 के परिणामों में नारायणा जमशेदपुर सेंटर के 108 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी गणना जारी है और यह संख्या और भी बढ़ सकती है, जिससे संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह सर्वविदित है कि नारायणा जमशेदपुर के छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते ही हैं, साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में भी हर वर्ष अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस वर्ष का परिणाम भी इसी ধারাবাহিকता को आगे बढ़ाता है।

90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले कुछ मेधावी छात्र

नारायणा जमशेदपुर से आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों-छात्राओं में आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में: आयुषी (98.6 प्रतिशत), ज्योति कुमार (98.2 प्रतिशत), तरूणा सुदर्शन (98 प्रतिशत), सयान्तन चैधरी (97.8 प्रतिशत), स्वीटी (97.2 प्रतिशत), इनेष राज (96.8 प्रतिशत), अभिनव (96.6 प्रतिशत), अप्राजिता (96.6 प्रतिशत), शुभश्री (96.2 प्रतिशत), सक्षम (96 प्रतिशत), सौजित सेन (95.8 प्रतिशत), सिद्वार्थ (95.8 प्रतिशत), प्रखर झा (95.8 प्रतिशत), अभिनव शरण (95 प्रतिशत), अभिनव (94.8 प्रतिशत), साम्भवी (94.6 प्रतिशत), सुभोदीप सेन (94.6 प्रतिशत), सुपाई सोहम (94.2 प्रतिशत), दिपांकर (94 प्रतिशत), मो. जेदान (93.8 प्रतिशत), साई (93.8 प्रतिशत), निखिल कुमार (93.6 प्रतिशत), अक्षया (92.8 प्रतिशत), रितिका (92.4 प्रतिशत), श्रेया घोष (91.8 प्रतिशत), आदित्य कुमार (91.6 प्रतिशत), श्रृष्टि कुमारी (91.6 प्रतिशत), सौम्यादीप (91.4 प्रतिशत), तेजस्वी भूषण (91.4 प्रतिशत), एस. संतोष (91 प्रतिशत), फैजान (91 प्रतिशत) समेत अन्य शामिल हैं।

आईएससी 12वीं की परीक्षा में: ध्रुव एच भदोदरिया (97.5 प्रतिशत), अनुभव सेन (97.25 प्रतिशत), नवल सिंह (96.25 प्रतिशत), तेजस झुनझुनवाला (95.5 प्रतिशत), अदिति झा (94 प्रतिशत), नैना प्रसाद (93.25 प्रतिशत), अंसिका तिवारी (92 प्रतिशत), धर्मेस कुमार (91.25 प्रतिशत), मयंक कुमार (91 प्रतिशत), पलक (90 प्रतिशत)।

श्री भूषण ने इन सभी प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे विश्वास जताया कि ये छात्र-छात्राएं आगामी जेईई (जेईई एडवांस्ड) और नीट – 2025 की परीक्षाओं में भी शहर के टॉपर बनकर उभरेंगे और अपनी सफलता का परचम लहराएंगे। नारायणा एकेडमी, जमशेदपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest Posts