spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJEE Main-2025 Result : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का जेईई मेन (जनवरी)...

Related Posts

JEE Main-2025 Result : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का जेईई मेन (जनवरी) में धमाकेदार प्रदर्शन, उज्जवल आदित्य ने 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड में संस्थान वो लौहनगरी को किया गौरवांवित

नारायणा के छात्रों ने फिर दिखाया दम, झारखंड में लहराया परचम

Jamshedpur : देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जनवरी 2025 के परिणाम में नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी, साकची, जमशेदपुर के छात्रों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। संस्थान के उज्जवल आदित्य ने 99.9800783 परसेंटाइल के साथ टॉप किया, जिससे न सिर्फ नारायणा बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन हुआ।

 

संस्थान के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि इस वर्ष ऑल इंडिया 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले नारायणा के छात्रों की संख्या 5 है, जिनमें वाफी ब्रत माजी, आयुष सिंघल, विषाद जैन, कुशाग्र गुप्ता और शिवेन विकास तोसनीवाल शामिल हैं।

 

90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले 88+ छात्र

नारायणा जमशेदपुर सेंटर के 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 88 से ज्यादा हो चुकी है, और अभी गणना जारी है। संभावना है कि यह संख्या और बढ़ेगी।

 

97 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्र-छात्राएं

  • उज्जवल आदित्य – 99.98
  • ध्रुव एच बदोदरिया – 99.87
  • अश्विनी कुमार – 99.84
  • इमरान वकील – 99.80
  • आदित्य प्रभात – 99.78
  • मयंक गुप्ता – 99.69
  • दिव्यांशु समल – 99.30
  • जयना – 98.93
  • गुरुवंश सिंह – 98.93
  • प्रियांशु सिंह – 98.90
  • अनुभव सेन – 98.79
  • उत्कर्ष कुमार – 98.56
  • मयंक कुमार – 98.47
  • साहिल गौतम – 97.53
  • अनुराग सेनगुप्ता – 97.18
  • भाव्या श्री – 97.07

 

शानदार रिजल्ट के पीछे नारायणा की रणनीति

संस्थान के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि यह सफलता नारायणा की बेहतर शिक्षण पद्धति, अनुभवी शिक्षकों, अनुशासित माहौल और उच्च गुणवत्ता वाले स्टडी मटेरियल का नतीजा है। संस्थान में हर हफ्ते ऑल इंडिया लेवल पर टेस्ट आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्र अपनी अखिल भारतीय रैंकिंग का विश्लेषण कर पाते हैं।

 

नारायणा : भारत का अग्रणी शिक्षा समूह

नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी देश के सबसे बड़े और सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। 23 राज्यों में 750+ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और प्रोफेशनल संस्थान इसके तहत आते हैं। यहां 50,000 से अधिक अनुभवी शिक्षक और विषय विशेषज्ञ पढ़ाते हैं, जो हर साल 6 लाख से अधिक छात्रों को उनके करियर के लिए तैयार करते हैं। संस्थान का लक्ष्य इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए छात्रों को सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन देना है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।

Latest Posts