Nagar Nigam Adityapur :आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 में स्थित अटल पार्क का संचालन अब बीएम इंटरप्राइजेज करेगा। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में हुई टेंडर प्रक्रिया के दौरान बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.4 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली लगाकर यह ठेका हासिल किया।
36.45 लाख रुपये से शुरू हुई थी बोली
अटल पार्क टेंडर के लिए न्यूनतम बोली 36 लाख 45 हजार 250 रुपये तय की गई थी। तीन प्रमुख कंपनियां—बीएम इंटरप्राइजेज, राजमणि इंटरप्राइजेज और आरएस इंटरप्राइजेज—ने इस प्रक्रिया में भाग लिया।
कैसे जीता बीएम इंटरप्राइजेज ने ठेका?
शुरुआत में आरएस इंटरप्राइजेज ने 42 लाख रुपये की बोली लगाई, लेकिन जल्द ही प्रक्रिया से बाहर हो गया। इसके बाद बीएम इंटरप्राइजेज और राजमणि इंटरप्राइजेज के बीच मुकाबला हुआ। राजमणि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह ने 1.3 करोड़ की बोली लगाई। हालांकि, जब बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई, तो मनमोहन सिंह ने पीछे हटने का फैसला किया। इस तरह बीएम इंटरप्राइजेज विजेता घोषित हुआ।
ठेके के नियम और शुल्क
1. जीएसटी और लेबर सेस: ठेकेदार को 18% जीएसटी और 1% लेबर सेस का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
2. पार्क उपयोग शुल्क: पार्क के उपयोग के लिए प्रतिदिन 15,000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
3. अतिरिक्त शुल्क की मनाही: 15,000 रुपये में पार्क भवन, किचन और लॉउंज का उपयोग शामिल रहेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नगर निगम से शिकायत
अगर ठेकेदार द्वारा तय नियमों का उल्लंघन करते हुए अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है, तो नागरिक इसकी शिकायत नगर निगम के प्रशासक या उपनगर आयुक्त से कर सकते हैं।