spot_img
spot_img
HomeझारखंडISM Pundag Ranchi : आईएसएम पुंदाग में हुई फ्रेशर्स और फेयरवेल...

Related Posts

ISM Pundag Ranchi : आईएसएम पुंदाग में हुई फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी, छात्रों के लिए रहा नई उम्मीदों और यादों का खास दिन

Ranchi : रांची के पुंदाग स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (आईएसएम) में आज फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस खास मौके पर 2024-2025 बैच के फ्रेशर्स का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों (BBA, MBA, HM) को भावुक विदाई दी गई।

 

दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन आरएके वर्मा और निदेशक डॉ. गंगा प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन से किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए जीवन में सफलता के मंत्र दिए।

 

छात्रों की प्रस्तुति ने बांधा समां

पूरे कार्यक्रम का आकर्षण छात्रों की शानदार प्रस्तुतियां रहीं। शालिनी कुमारी और करुणा तिग्गा ने अपने नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। सत्या बारला और स्नेहा किस्पोट्टा ने डांस परफॉर्मेंस से माहौल को जीवंत कर दिया। वहीं विकास कुमार और आशीष झा ने अपनी गायकी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

फ्रेशर्स और फेयरवेल के स्टार्स

कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब सभ्यता कुमारी को और मिस्टर फ्रेशर का खिताब सत्या बारला को दिया गया।

 

छात्रों ने संभाली आयोजन की पूरी जिम्मेदारी

यह कार्यक्रम इसलिए खास बन गया क्योंकि इसकी पूरी जिम्मेदारी एमबीए, बीबीए और होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने संभाली। आयोजन में आशीष झा, प्रेम कुमार, शिव लाल महतो, शालिनी कुमारी, करुणा तिग्गा, दीप प्रकाश उपाध्याय, विकास कुमार मिश्रा, श्रीजन सौम्या, सभ्यता सिंहा, अंशु कुमारी, स्नेहा किस्पोट्टा, रूपल शाहदेव समेत अन्य छात्रों ने अपना योगदान दिया।

 

केक कटिंग और शुभकामनाओं के साथ हुआ समापन

समारोह के अंत में मिस्टर और मिस फ्रेशर ने केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया। संस्थान के चेयरमैन और निदेशक ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 

यादगार दिन, नई शुरुआत

यह आयोजन न केवल फ्रेशर्स के लिए एक स्वागतयोग्य माहौल बना, बल्कि सीनियर्स के लिए यादगार विदाई भी साबित हुआ। यह दिन सभी के लिए प्रेरणा और यादों का संगम बनकर दिलों में हमेशा के लिए बस गया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts