– मानगो के सब्जी विक्रेताओं को लेकर सरयू राय ने दी प्रशासन को चेतावनी “गरीबों को बलि का बकरा बनाना उचित नहीं, प्रशासन वैकल्पिक जगह दे”
Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि डिमना रोड किनारे सड़क पर सब्जी बेचने वाले गरीब विक्रेताओं को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाना सरासर अन्याय होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि अतिक्रमण हटाना आवश्यक है तो इन विक्रेताओं को डिमना रोड के बीच में एक निर्धारित स्थान दिया जाए।
सरयू राय ने कहा, “सैकड़ों परिवार मानगो क्षेत्र में इन सब्जी विक्रेताओं से रोजाना ताजी सब्जियां खरीदते हैं। इन्हें हटाने से न केवल विक्रेताओं की आजीविका छिनेगी, बल्कि खरीदारों को भी कठिनाई होगी।”
“जाम का सब्जी विक्रेताओं से कोई लेना-देना नहीं”
सरयू राय ने स्पष्ट किया कि यह धारणा पूरी तरह गलत है कि डिमना रोड पर सब्जी विक्रेताओं के कारण मानगो में ट्रैफिक जाम होता है। उन्होंने कहा कि मानगो के ट्रैफिक जाम के कई अन्य कारण हैं, लेकिन सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों का इससे कोई संबंध नहीं है।
पहले कांग्रेस कार्यालय और अवैध निर्माण हटाए
सरयू राय ने कहा कि यदि प्रशासन वास्तव में अतिक्रमण हटाना चाहता है तो उसे पहले न्यू पुरुलिया रोड पर गांधी मैदान के किनारे बने कांग्रेस कार्यालय और उसके आसपास के अवैध निर्माण को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा, “गरीब सब्जी विक्रेताओं को बलि का बकरा बनाना कहीं से भी उचित नहीं है।”
मानगो में सब्जी बाजार के लिए व्यवस्था हो
विधायक ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से आग्रह किया कि मानगो क्षेत्र में सब्जी बेचने और खरीदने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं और आम जनता के हित में प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
[wpse_comments_template]