spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलMLA Saryu Rai felicitation : विधायक सरयू राय का जमशेदपुर में हर...

Related Posts

MLA Saryu Rai felicitation : विधायक सरयू राय का जमशेदपुर में हर ओर स्वागत, तुलसी भवन में ‘आए अवध श्रीराम’ का किया विमोचन

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का शनिवार को विभिन्न स्थानों पर सम्मान किया गया। श्री राय ने सम्मान करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

 

बिष्टुपुर आवास पर शुभकामनाओं की बौछार

सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं। भाजपा के साकची मंडल के मनोज सिंह, शत्रुघ्न गिरी और सुनील सिंह ने श्री राय से मुलाकात कर उनकी जीत की सराहना की। अशोक सिंह और जयकुमार सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी।

 

डिमना और मानगो में हुआ भव्य अभिनंदन

डिमना के हरि ओम नगर में आयोजित सम्मान समारोह में सरयू राय का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद साउथ प्वाइंट स्कूल, मानगो में भी उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

तुलसी भवन में साहित्यिक कार्यक्रम में भागीदारी

दोपहर में सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित ‘आए अवध श्रीराम’ के विमोचन समारोह में हिस्सा लिया। इस स्मारिका का संपादन डॉ. अरुण सज्जन ने किया है, जबकि सह संपादक के रूप में डॉ. संगीता नाथ और कवि राकेश कुमार ने योगदान दिया है। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती झारखंड इकाई द्वारा आयोजित किया गया था।

 

समर्थकों ने बांटे लड्डू

श्री राय की जीत की खुशी में उनके समर्थक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मानगो बस स्टैंड पर लड्डू वितरित किए। बस स्टैंड के सभी काउंटर्स पर लड्डू बांटते हुए उन्होंने श्री राय की सफलता को जनता की जीत बताया।

[wpse_comments_template]

Latest Posts