Jamshedpur : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल भाजपा और झामुमो के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। साथ ही दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर भी घमासान मचा हुआ है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने X हैंडल पर भाजपा और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं। अपने X हैंडल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और अगर वे युवाओं के हित में एक भी गलती के दोषी पाए जाते हैं, तो वे 50 साल के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं। सोरेन ने कहा कि भाजपा का पूरा कुनबा, ED, CBI और अन्य एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सच्चाई उनके पक्ष में है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पलटवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के बयान का जवाब देते हुए उन्हें “झूठ और फरेब की इकलौती परिभाषा” बताया। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षाओं में नियुक्तियों के नाम पर भारी घोटाले हो रहे हैं, जहां एक-एक सीट के लिए 25 लाख रुपये तक की बोली लग रही है।
हेमंत सोरेन का भाजपा पर तीखा हमला
सोरेन ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने उनके लिए कई समस्याएं और नीतियों का जंजाल छोड़ा था, जिनसे राज्य का विकास अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं, लेकिन भाजपा और कोचिंग माफिया द्वारा पोषित PIL गैंग इन सुधारों में रुकावट डालने का काम कर रही है। सोरेन ने सीधे तौर पर भाजपा पर सवाल उठाते हुए पूछा, “जब मैंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया, तो आपके दल ने उसे काला कानून बताकर विरोध किया। आप किसके हित साध रहे हैं?”
युवाओं की नौकरियों पर राजनीतिक खेल बंद करें : सोरेन
सीएम सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में लंबित नौकरियों को उनके दल के लगातार अड़चनों और साजिशों के बावजूद वे ही पूरा करेंगे। सोरेन ने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए नियुक्तियों में अड़चन डाल रही है, जिससे युवाओं के करियर पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े : मरांडी
मरांडी ने अपने बयान में कहा कि सोरेन सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में केवल पैसे वालों का ही विकास हो रहा है, जबकि मेहनती और पढ़ाई करने वाले युवा पीछे छूट रहे हैं।
हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी के बीच यह जुबानी और सोशल मीडिया पर जंग झारखंड की राजनीति को गरमाती जा रही है। जहां हेमंत सोरेन अपने खिलाफ उठे आरोपों को झूठा करार देते हैं, वहीं मरांडी ने राज्य में भ्रष्टाचार और युवाओं की नौकरियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
[wpse_comments_template]