Adwik / Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की ओर से न्यू केबुल टाउन दुर्गापूजा मैदान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, बूथों के अध्यक्ष, भवन के प्रभारी, सह-प्रभारी समेत सभी बूथों के हजारों सदस्य शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, लोकसभा क्लस्टर प्रमुख भावना बोहरा समेत पूर्व जिलाध्यक्ष व अन्य नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया. समारोह में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने एक स्वर में पुर्वी विधानसभा में कमल खिलाने का संकल्प दोहराया।
प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के प्रतिबद्धता जन-जन तक पहुंचाएं : राकेश प्रसाद
समारोह में प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का परम कर्तव्य है कि वे घर-घर जाकर पार्टी के विचारों, संकल्पों के साथ हेमंत सरकार की विफलता के साथ प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के जनसेवा की प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुंचाएं। इस चुनाव में हमारा एकमात्र लक्ष्य है भाजपा की विजय और क्षेत्र का संपूर्ण विकास है।
आपकी बहन, बेटी और आपकी बहु क्षेत्र की सेविका बनने के लिए आपके बीच हैं : पूर्णिमा साहू
भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि आपकी बहन, बेटी और आपकी बहु आपके आशीर्वाद और स्नेह से इस क्षेत्र की सेविका बनने के लिए आपके बीच हैं। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह से जनता के बीच भाजपा सरकार के पंचप्रण को लेकर जाएं और उनसे आशीर्वाद और समर्थन लें, ताकि जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा का खोया गौरव हम सब कार्यकर्ताओं को फिर से प्राप्त हो सके। भाजपा की जीत केवल हमारी पार्टी की जीत नहीं होगी, बल्कि यह एक समृद्ध और सशक्त जमशेदपुर पूर्वी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
हम भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे : काले
प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में “न कोई चूक, न कोई भूल, पूर्वी में खिलेगा कमल का फूल” के संकल्प के साथ हम भाजपा की नयी प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की बड़ी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। पूर्णिमा साहू पहली बार प्रत्याशी अवश्य बनी हैं, लेकिन उनके सामाजिक सेवा के अनुभव और जनता के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें कम समय में विशेष मुकाम दिलाया है। जमशेदपुर पुर्वी के प्रबुद्ध मतदाता इस चुनाव में विकास और सुशासन को समर्पित भाजपा सरकार बनाएं।
इन्होंने भी रखे विचार
समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल समेत अन्य वक्ताओं ने भी आपने विचार रखे। उन्होंने पूर्णिमा साहू की जीत सुनिश्चित करने के लिए तन, मन, धन से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
ये थे उपस्थित
समारोह में कुलवंत सिंह बंटी, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, पप्पू सिंह, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, सागर राय, पप्पू उपाध्याय, विकास शर्मा, सुरज साह, जीवन साहू, सुरेश शर्मा, युवराज सिंह, बबलू गोप, सतवीर सिंह सोमू समेत भवन प्रभारी, सह प्रभारी, सभी बूथों के अध्यक्ष व सदस्य तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने किया।
[wpse_comments_template]