spot_img
spot_img
Homeझारखंडकोल्हान प्रमंडलJusco School Kadma Jamshedpur : जुस्को स्कूल कद‌मा के बच्चों ने नुक्कड़...

Related Posts

Jusco School Kadma Jamshedpur : जुस्को स्कूल कद‌मा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर दिया सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश

Adwik / Jamshedpur : जुस्को स्कूल, कद‌मा के बच्चों ने बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया। दूसरी एवं नौवीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का आयोजन रंकिणी मंदिर एवं गणेश पूजा मैदान के पास किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरुकता फैलाना था, ताकि बच्चों को पटाखों से दूरी बनाकर रखना चाहिए एवं सुरक्षित दिवाली मनाना चाहिए।

 

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुमझुमी नंदी ने बच्चों को सुरक्षित दिवाली मनाने संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूल के कॉर्डिनेटर कमर अली, सीमा तिवारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। नाटक की प्रस्तुति शिक्षक अमरेन्द्र एवं शिक्षिका शाजिया कादीर के मार्गदर्शन में की गई। यह जानकारी स्कूल की प्रेस को-ऑर्डिनेटर शाज़िया कादीर व रुसी कुमारी ने दी।

[wpse_comments_template]

Latest Posts